Get App

Stock Crash: सितंबर तिमाही में बढ़ा कंपनी का घाटा, शेयर बेचने की लगी होड़, 10% टूटा भाव

Epack Durables Shares: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी ईपैक ड्यूरेबल्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 10% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया, जिसमें कंपनी का घाटा पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में बढ़ गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:31 PM
Stock Crash: सितंबर तिमाही में बढ़ा कंपनी का घाटा, शेयर बेचने की लगी होड़, 10% टूटा भाव
Epack Durables का शुद्ध घाटा सितंबर तिमाही में बढ़कर 8.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Epack Durables Shares: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी ईपैक ड्यूरेबल्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 10% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया, जिसमें कंपनी का घाटा पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में बढ़ गया है। इसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट इस शेयर को लेकर कमजोर हुआ।

ईपैक ड्यूरेबल्स ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 8.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.1 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के दूसरे स्रोतों से आय में भारी बढ़ोतरी हुई है और यह पिछले साल के 70 लाख रुपये से बढ़कर 4.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी का रेवेन्यू भी इस तिमाही में लगभग दोगुना बढ़कर 377 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 178 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इसके साथ कंपनी के खर्चों में सितंबर तिमाही के दौरान इजाफा हुआ, जिससे इसका प्रदर्शन कमजोर हुआ।

कंपनी का ग्रॉस मार्जिन सितंबर तिमाही के दौरान 210 बेसिस पॉइंट घटकर 14.6% रह गया, जबकि एक साल इसी तिमाही में 16.7% रहा था। कंपनी ने कहा कि इन्वेंट्री मिक्स में बदलाव का असर मार्जिन पर पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें