टाटा टेक्नोलॉजीज की रेवेन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही में 1.7 फीसदी रही है। डॉलर में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी और साल दर साल आधार पर 0.6 फीसदी रही। कंपनी का रेवेन्यू तीसरी तिमाही में आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद बढ़ा। इसके अलावा दिसंबर तिमाही को प्रदर्शन के लिहाज से आम तौर पर सुस्त माना जाता है। इस ग्रोथ में प्रोडक्ट बिजनेसेज का बड़ा हाथ रहा। इस दौरान एबिड्टा मार्जिन 17.8 फीसदी रहा। यह तिमाही दर तिमाही आधार पर एबिड्टा मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट्स की कमी है।
