Get App

TBO Tek IPO Listing: 55% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली का दबाव, एक्सपर्ट का ये है रुझान

TBO Tek IPO Listing: टीबीओ टेक (पूर्व नाम टेक ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड) ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है जो ट्रैवल इंवेंटरी मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 4:32 PM
TBO Tek IPO Listing: 55% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली का दबाव, एक्सपर्ट का ये है रुझान
TBO Tek IPO Listing: टीबीओ टेक का ₹1,550.81 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8-10 मई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

TBO Tek IPO Listing: ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक (TBO Tek) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 86 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 920 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1380.00 रुपये और NSE पर 1,426.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 55 फीसदी का लिस्टिंग गेन (TBO Tek Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में हल्की फीकी हो गई जब शेयर टूट गए लेकिन फिर इसने तगड़ी रिकवरी की। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1404.85 रुपये (TBO Tek Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 52.70 फीसदी मुनाफे में हैं।

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का मानना ​​है कि वैश्विक ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में टीबीओ टेक की स्थिति काफी मजबूत हो तो इसकी बंपर लिस्टिंग एकदम सही हुई है। उन्होंने निवेशकों को लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी थी।

TBO Tek IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें