TBO Tek IPO Listing: ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक (TBO Tek) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 86 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 920 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1380.00 रुपये और NSE पर 1,426.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 55 फीसदी का लिस्टिंग गेन (TBO Tek Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में हल्की फीकी हो गई जब शेयर टूट गए लेकिन फिर इसने तगड़ी रिकवरी की। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1404.85 रुपये (TBO Tek Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 52.70 फीसदी मुनाफे में हैं।