Get App

TCS Dividend : प्रति शेयर 9 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

TCS Dividend : कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 तय की गई है। टीसीएस के शेयरों में रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले एक्स-डिविडेंड ट्रेड होने की संभावना है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 7:02 PM
TCS Dividend : प्रति शेयर 9 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

TCS Dividend : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 तय की गई है। टीसीएस के शेयरों में रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले एक्स-डिविडेंड ट्रेड होने की संभावना है। कंपनी ने आज तिमाही नतीजों के साथ ही शेयर बायबैक की घोषणा भी की है।

टीसीएस ने डिविडेंड पर क्या कहा?

टीसीएस ने आज 11 अक्टूबर को एक फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि आज हुई बोर्ड बैठक में डायरेक्टर्स ने कंपनी के 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 9 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।" कंपनी ने कहा कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान मंगलवार, 7 नवंबर 2023 को कंपनी के उन इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज हैं।

जब कोई कंपनी किसी खास तारीख पर एक्स-डिविडेंड होती है, तो उसके स्टॉक में अगले डिविडेंड पेमेंट का मूल्य नहीं होता है। एक्स-डिविडेंड डेट पर यह भी तय होता है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड के लिए पात्र हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें