TCS Dividend : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 तय की गई है। टीसीएस के शेयरों में रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले एक्स-डिविडेंड ट्रेड होने की संभावना है। कंपनी ने आज तिमाही नतीजों के साथ ही शेयर बायबैक की घोषणा भी की है।