TCS Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हर शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए दिया जाएगा। कंपनी ने यह घोषणा गुरुवार 10 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों के साथ की। TCS की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 को तय किया गया है। इसका मतलब है कि यह डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास 16 जुलाई तक कंपनी के शेयर रहेंगे। डिविडेंड का भुगतान 4 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
