TCS Q4 preview: जनवरी-मार्च तिमाही भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के लिए तमाम अप्रत्याशित घटनाओं से भरी रही है। नए सीईओ की नियुक्ति से लेकर ग्लोबल बैंकिंग संकट तक तमाम ऐसे इवेंट रहे हैं जिन्होंनें कंपनी पर अपना असर दिखाया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नए सीईओ और एमडी के कृतिवासन ( K Krithivasan) पहली बार कंपनी के नतीजों को पेश करते हुए मीडिया का सामना करेंगे। गौरतलब है कि कंपनी के नतीजे 12 अप्रैल को आने वाले है। इसके साथ ही आईटी कंपनियों के नतीजों का मौसम शुरू हो जाएगा। तमाम घरेलू और ग्लोबल मैक्रो चुनौतियों के चलते वित्त वर्ष 2024 में इस सेक्टर के सामने तमाम चुनौतियां रहेंगी। आइये देखते हैं आने वाले 12 अप्रैल को टीसीएस के नतीजों में बाजार की नजर कहां रहेगी।