Get App

TCS Q4 preview: 12 अप्रैल को आएंगे TCS के नतीजे, रेवेन्यू पर दबाव और EBIT में सुधार की उम्मीद

TCS Q4 preview: चौथी तीमाही में कंपनी की EBIT में सुधार की उम्मीद है। जानकारों के अनुमान के मुताबिक, चौथी तिमाही में टीसीएस के एबिट में तिमाही दर तिमाही आधार पर 40-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़त देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की एबिट 24.5 फीसदी पर रही थी। चौथी तिमाही में टीसीएस की रेवेन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही की तुलना में कमजोर रह सकती है। चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 0.1 फीसदी से 0.7 फीसदी के बीच रह सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 9:55 AM
TCS Q4 preview: 12 अप्रैल को आएंगे TCS के नतीजे, रेवेन्यू पर दबाव और EBIT में सुधार की उम्मीद
TCS Q4 preview:चौथी तीमाही में कंपनी की EBIT में सुधार की उम्मीद है। जानकारों के अनुमान के मुताबिक, चौथी तिमाही में टीसीएस के एबिट में तिमाही दर तिमाही आधार पर 40-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़त देखने को मिल सकती है

TCS Q4 preview: जनवरी-मार्च तिमाही भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के लिए तमाम अप्रत्याशित घटनाओं से भरी रही है। नए सीईओ की नियुक्ति से लेकर ग्लोबल बैंकिंग संकट तक तमाम ऐसे इवेंट रहे हैं जिन्होंनें कंपनी पर अपना असर दिखाया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नए सीईओ और एमडी के कृतिवासन ( K Krithivasan) पहली बार कंपनी के नतीजों को पेश करते हुए मीडिया का सामना करेंगे। गौरतलब है कि कंपनी के नतीजे 12 अप्रैल को आने वाले है। इसके साथ ही आईटी कंपनियों के नतीजों का मौसम शुरू हो जाएगा। तमाम घरेलू और ग्लोबल मैक्रो चुनौतियों के चलते वित्त वर्ष 2024 में इस सेक्टर के सामने तमाम चुनौतियां रहेंगी। आइये देखते हैं आने वाले 12 अप्रैल को टीसीएस के नतीजों में बाजार की नजर कहां रहेगी।

गौरतलब है कि 16 मार्च को ही के कृतिवासन कंपनी के नए सीईओ और एमडी बने हैं। बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि क्या कंपनी में संगठनात्मक स्तर पर और कोई बदलाव होते हैं। गौरतलब है कि कंपनी पूर्व सीईओ गोपीनाथन के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है। कंपनी चाहती है कि वो परामर्शदाता के रूप में कंपनी को अपनी सेवाएं देते रहें।

इसके अलावा बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनी के मैनजमेंट का हालिया बैकिंग संकट को लेकर क्या कहना है। इस संकट के चलते BFSI सेक्टर दबाव में है। इससे आईटी सेक्टर और खासकर टीसीएस के डिमांड आउटलुक पर क्या असर पड़ेगा? इस पर कंपनी के मैनेजमेंट का क्या रवैया है? इन सभी मुद्दों पर प्रबंधन क्या कहता है इस पर बाजार की नजर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें