भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सरकारी कंपनी BSNL से करीब 2,903.22 करोड़ रुपये का एड-ऑन एडवांस परचेज ऑर्डर (APO) मिला है। TCS ने शेयर बाजार को बताया है कि यह APO 18,685 साइट्स पर 4G मोबाइल नेटवर्क की प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, उसकी शुरुआत और सालाना मेंटेनेंस से जुड़ा है। कंपनी ने कहा कि APO में उल्लिखित कुछ शर्तें पूरी करने और दस्तावेज दाखिल करने के बाद कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से डिटेल्ड परचेज ऑर्डर जारी किए जाएंगे।
