Get App

TCS को BSNL से मिला ₹2903 करोड़ का एड-ऑन एडवांस परचेज ऑर्डर, शेयर 1% चढ़कर बंद

TCS Share Price: APO में उल्लिखित कुछ शर्तें पूरी करने और दस्तावेज दाखिल करने के बाद कंपनी को BSNL की ओर से डिटेल्ड परचेज ऑर्डर जारी किए जाएंगे। TCS का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 6:01 PM
TCS को BSNL से मिला ₹2903 करोड़ का एड-ऑन एडवांस परचेज ऑर्डर, शेयर 1% चढ़कर बंद
21 मई को कारोबार बंद होने पर TCS का शेयर 3524.95 रुपये पर सेटल हुआ।

भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सरकारी कंपनी BSNL से करीब 2,903.22 करोड़ रुपये का एड-ऑन एडवांस परचेज ऑर्डर (APO) मिला है। TCS ने शेयर बाजार को बताया है कि यह APO 18,685 साइट्स पर 4G मोबाइल नेटवर्क की प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, उसकी शुरुआत और सालाना मेंटेनेंस से जुड़ा है। कंपनी ने कहा कि APO में उल्लिखित कुछ शर्तें पूरी करने और दस्तावेज दाखिल करने के बाद कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से डिटेल्ड परचेज ऑर्डर जारी किए जाएंगे।

टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 21 मई को BSE पर दिन में 1 प्रतिशत तक उछलकर 3535 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3524.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12.75 लाख करोड़ रुपये है।

एक साल में TCS का शेयर 14 प्रतिशत लुढ़का

BSE के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 14 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,585.90 रुपये 2 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,060.25 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें