TCS Share Buy Back: TCS ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी 15 फीसदी प्रीमियम पर शेयर बायबैक करने वाली है। इस हिसाब से कंपनी करीब 17,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी। TCS ने आज 11 अक्टूबर को कहा कि शेयर बायबैक 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा। बायबैक के तहत कंपनी शेयहोल्डर्स से अपने शेयर खरीदती है। शेयरहोल्डर्स के पास अपने सभी शेयर या कुछ शेयर बायबैक में कंपनी को बेचने की इजाजत होती है। कंपनी की कमाई जारी होने से पहले आज यह स्टॉक 0.44 फीसदी गिरकर 3,613 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।