TCS Share price : 25 अगस्त को TCS की लिस्टिंग के आज 21 साल पूरे हो गए हैं। निवेशकों के लिए TCS चमकता सितारा साबित हुआ है। कंपनी के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी लिस्टिंग के बाद के 21 साल बेमिसाल रहे हैं। आज भी बाजार इस शेयर का दीवाना बना हुआ है। जुलाई 2004 में इसका आईपीओ आया था। वहीं, 25 अगस्त 2004 को बाजार में इसकी लिस्टिंग हुई थी। आईपीओ का इश्यू प्राइज 850 रुपए प्रति शेयर था। जबकि, इसकी लॉट साइज 7 शेयरों की थी, यानी आपको इस आईपीओ में न्यूनतम 5,950 रुपए निवेश करना था।