Get App

TCS Share price : टीसीएस की लिस्टिंग के बेमिसाल 21 साल, आज भी इसका दीवाना है बाजार

TCS Share price : अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक TCS का शेयर बाजार का चमकता सितारा साबित हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 11.3 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। मार्केटकैप के लिहाज से यह चौथी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 8:42 AM
TCS Share price : टीसीएस की लिस्टिंग के बेमिसाल 21 साल, आज भी इसका दीवाना है बाजार
टीसीएस अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। साल 2004 में इसके 1 लॉट की कीमत 5,950 रुपए थी जो 2025 में बढ़कर 1,76,000 रुपए पर पहुंच गई

TCS Share price : 25 अगस्त को TCS की लिस्टिंग के आज 21 साल पूरे हो गए हैं। निवेशकों के लिए TCS चमकता सितारा साबित हुआ है। कंपनी के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी लिस्टिंग के बाद के 21 साल बेमिसाल रहे हैं। आज भी बाजार इस शेयर का दीवाना बना हुआ है। जुलाई 2004 में इसका आईपीओ आया था। वहीं, 25 अगस्त 2004 को बाजार में इसकी लिस्टिंग हुई थी। आईपीओ का इश्यू प्राइज 850 रुपए प्रति शेयर था। जबकि, इसकी लॉट साइज 7 शेयरों की थी, यानी आपको इस आईपीओ में न्यूनतम 5,950 रुपए निवेश करना था।

अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक TCS का शेयर बाजार का चमकता सितारा साबित हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 11.3 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। मार्केटकैप के लिहाज से यह चौथी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है।

बोनस का इतिहास

कंपनी ने लिस्टिंग के बाद से अब तक तीन बार बोनस शेयर जारी किए है। 2006 फिर उसके बाद 2009 और 2018 में 1 पर 1 के अनुपात में बेनस शेयर जारी किए गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें