Get App

Video: स्मृति मंधाना ने स्टेज पर भी मचा दिया धमाल, टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर का डांस वायरल

Smriti Mandhana Marriage Video: भारतीय क्रिकेट की ग्लैम क्वीन स्मृति मंधाना आज अपनी जिंदगी की सबसे खास इनिंग खेलने जा रही हैं। संगीतकार पलाश मुच्छल संग उनकी शादी का जश्न चारों तरफ चर्चा में है। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं, और फैंस इस रॉयल शादी की हर झलक देखने को बेताब हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 2:36 PM
Video: स्मृति मंधाना ने स्टेज पर भी मचा दिया धमाल, टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर का डांस वायरल
Smriti Mandhana Marriage Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज और पोस्ट्स में फैंस इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार और वर्ल्ड कप जिताने वाली स्मृति मंधाना आज शादी के मंडप में कदम रखने जा रही हैं, और पूरा सोशल मीडिया बस उन्हीं की बात कर रहा है। संगीतकार और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ उनकी प्राइवेट वेडिंग भले सीमित लोगों के बीच हो रही हो, लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शंस ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। हर नई फोटो और वीडियो फैंस को क्रेजी कर रही है। हल्दी से लेकर संगीत तक, हर रस्म में स्मृति का देसी-ग्लैम लुक लोगों का दिल चुरा रहा है।

खासकर संगीत सेरेमनी का वीडियो, जिसमें वो स्टेज पर दिलकश अंदाज में डांस करती दिखीं, फैंस को बिल्कुल हैरान कर गया। शादी की खुशबू, रस्मों का रंग, और दोनों की जोड़ी की चमक सब मिलकर इस वेडिंग को एक सपनों जैसा पल बना रहे हैं।

संगीत में स्मृति का धमाकेदार डांस

संगीत सेरेमनी का एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें स्मृति ‘ये तूने क्या किया’ पर शानदार डांस करती नजर आईं। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ ‘देसी गर्ल’ पर ऐसा धमाल मचाया कि लोग बस देखते ही रह गए। स्मृति को यूं झूमते देख पलाश की खुशी का ठिकाना नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें