भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार और वर्ल्ड कप जिताने वाली स्मृति मंधाना आज शादी के मंडप में कदम रखने जा रही हैं, और पूरा सोशल मीडिया बस उन्हीं की बात कर रहा है। संगीतकार और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ उनकी प्राइवेट वेडिंग भले सीमित लोगों के बीच हो रही हो, लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शंस ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। हर नई फोटो और वीडियो फैंस को क्रेजी कर रही है। हल्दी से लेकर संगीत तक, हर रस्म में स्मृति का देसी-ग्लैम लुक लोगों का दिल चुरा रहा है।
