Get App

TCS Share: तिमाही नतीजों के बाद 6% उछला टीसीएस का शेयर, ₹76 का डिविडेंड दे रही कंपनी, ब्रोकरेज भी बुलिश

TCS Share Price: दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर आज 10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से अधिक उछल गए। निवेशकों ने तीसरी तिमाही में कंपनी की मजबूत ऑर्डर ग्रोथ और मांग में सुधार के शुरुआती संकेतों पर दांव लगाया। कंपनी का ऑर्डर बुक न सिर्फ पिछले 5 वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सबसे ज्यादा रहा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 1:14 PM
TCS Share: तिमाही नतीजों के बाद 6% उछला टीसीएस का शेयर, ₹76 का डिविडेंड दे रही कंपनी, ब्रोकरेज भी बुलिश
TCS Share Price: बर्नस्टीन ने ₹4,700 के टारगेट प्राइस के साथ TCS की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है

TCS Share Price: दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर आज 10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से अधिक उछल गए। निवेशकों ने तीसरी तिमाही में कंपनी की मजबूत ऑर्डर ग्रोथ और मांग में सुधार के शुरुआती संकेतों पर दांव लगाया। कंपनी का ऑर्डर बुक न सिर्फ पिछले 5 वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सबसे ज्यादा रहा। बल्कि इसने 2025 और 2026 में भी मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई है। दोपहर 12.15 बजे के करीब, टीसीएस के शेयर एनएसई पर 6.04 फीसदी की तेजी के साथ 4,282.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

रिकॉर्ड ऑर्डर बुक और डील प्रदर्शन

अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के अंत तक TCS का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 10.2 अरब रहा, जो सालाना आधार पर 25.93% और तिमाही आधार पर 18.6% की बढ़ोतरी दिखाता है। कंपनी ने यह प्रदर्शन BSNL के साथ मेगा डील को शामिल किए बिना और तीसरी तिमाही के आमतौर पर कमजोर माने जाने के बावजूद हासिल किया।

TCS के CEO और MD के कृतिवासन ने कहा, "हम तीसरी तिमाही में TCV के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश हैं। यह विभिन्न इंडस्ट्रीज, भौगोलिक इलाकों और सर्विस लाइन में बेहतर रहा है, जो लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की अच्छी संभावना दिखी। BFSI और CBG में ग्रोथ की वापसी, क्षेत्रीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन, और कुछ वर्टिकल्स में डिस्क्रेशनरी खर्च के शुरुआती संकेत हमें भविष्य के लिए आत्मविश्वास देते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें