TCS Share Price: दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर आज 10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से अधिक उछल गए। निवेशकों ने तीसरी तिमाही में कंपनी की मजबूत ऑर्डर ग्रोथ और मांग में सुधार के शुरुआती संकेतों पर दांव लगाया। कंपनी का ऑर्डर बुक न सिर्फ पिछले 5 वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सबसे ज्यादा रहा। बल्कि इसने 2025 और 2026 में भी मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई है। दोपहर 12.15 बजे के करीब, टीसीएस के शेयर एनएसई पर 6.04 फीसदी की तेजी के साथ 4,282.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।