Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 143 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 478 अंकों की तेजी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो एचसीएल टेक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोफोर्ज, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, एलटीआई माइंडट्री के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि एंजेल वन, वोल्टाज, हैवेल्स, मुथूट फाइनेंस, क्रॉम्प्टन, एमएंडएम फाइनेंशियल, पीबी फिनटेक, महानगर गैस और एचपीसीएल के शेयर गिरावट पर कारोबार करते दिखे। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
