Get App

Teachers Day Special : टीचर्स डे के मौके पर मार्केट गुरुओं के सुझाए ये सुपरहिट स्टॉक्स चमका सकते हैं अपनी किस्मत

Special stock picks : बजाज फाइनेंस में नरेंद्र सोलंकी की 1,045 रुपए के लक्ष्य लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि GST रिफॉर्म का कंज्यूमर ड्यूरेबल को बड़ा फायदा होगा। मयूरेश जोशी की APOLLO HOSPITALS में 9500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 2:27 PM
Teachers Day Special : टीचर्स डे के मौके पर मार्केट गुरुओं के सुझाए ये सुपरहिट स्टॉक्स चमका सकते हैं अपनी किस्मत
मयूरेश जोशी की LEMON TREE HOTELS में 205 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि सभी होटल प्रॉपर्टी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है

Teachers Day Special stock picks : टीचर्स डे मौके पर हम मार्केट में सफल पोर्टफोलियो बनाने का गुरू सीखा रहे हैं। वैसे बाजार से बड़ा टीचर कोई नहीं है। मार्केट के सिखाने और दंडित करने का अपना तरीका है। ये केवल उन स्टूडेंट को रिवॉर्ड करता है जिनमें धैर्य और अनुशासन है। मार्केट में सिर्फ लायक लोगों की पूछ होती है। इस मुश्किल भरे मार्केट में निवेशकों का मार्गदर्शन करने के लिए हमारे साथ दो खास मेहमान Marketsmithindia के मयूरेश जोशी और आनंद राठी शेयर के नरेंद्र सोलंकी हैं। ये बाजार से मिली सीख को निवेशकों के साथ शेयर करेंगे। इनके गुरु मंत्र आपके पोर्टफोलियो का अंधेरा दूर करेंगे।

नरेंद्र सोलंकी की पसंद

BAJAJ FINANCE (CMP- 935, TP-1,045): बजाज फाइनेंस में नरेंद्र सोलंकी की 1,045 रुपए के लक्ष्य लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि GST रिफॉर्म का कंज्यूमर ड्यूरेबल को बड़ा फायदा होगा। लागत और लोन EMI घटने से मांग को बूस्ट मिलेगा। कंपनी का कंज्यूमर ड्यूरेबल, व्हीकल और इंश्योरेंस में बड़ा एक्सपोजर है। उसको इसका फायदा मिलेगा।

KAYNES TECH (CMP-6,800, TP-7,200) : कंपनी की साणंद स्थित OSAT उत्पादन इकाई दिसंबर 2025 तक शुरू होने वाली है, जो केन्स के लिए घरेलू स्तर पर सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग सेवाओं में प्रवेश करने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी। इसके साथ ही ट्राइडेंट टेकलैब्स की सहायक कंपनी टेकलैब्स सेमीकंडक्टर ने 2 सितंबर,2025 को केन्स सेमीकॉन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी टेकलैब्स की सेमीकंडक्टर डिज़ाइन और सिस्टम सेवाओं को केन्स की उत्पादन विशेषता के साथ जोड़ेगी ताकि संपूर्ण समाधान प्रदान किए जा सकें। इस सहयोग का उद्देश्य भारत को एक ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब बनाने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करना है। इस स्टॉक में नरेंद्र सोलंकी की 7,200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें