Teachers Day Special stock picks : टीचर्स डे मौके पर हम मार्केट में सफल पोर्टफोलियो बनाने का गुरू सीखा रहे हैं। वैसे बाजार से बड़ा टीचर कोई नहीं है। मार्केट के सिखाने और दंडित करने का अपना तरीका है। ये केवल उन स्टूडेंट को रिवॉर्ड करता है जिनमें धैर्य और अनुशासन है। मार्केट में सिर्फ लायक लोगों की पूछ होती है। इस मुश्किल भरे मार्केट में निवेशकों का मार्गदर्शन करने के लिए हमारे साथ दो खास मेहमान Marketsmithindia के मयूरेश जोशी और आनंद राठी शेयर के नरेंद्र सोलंकी हैं। ये बाजार से मिली सीख को निवेशकों के साथ शेयर करेंगे। इनके गुरु मंत्र आपके पोर्टफोलियो का अंधेरा दूर करेंगे।