Get App

Tech Mahindra Salary Hike: सैलरी बढ़ाने पर ऑपरेटिंग मार्जिन को लगेगा इतना झटका, निवेशकों को करनी चाहिए फिक्र?

Tech Mahindra Salary Hike: आईटी सेक्टर में इस वित्त वर्ष एंप्लॉयीज को सैलरी हाइक के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। कुछ खास वजहों से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी इसे देरी से लाया। टेक महिंद्रा की बात करें तो इसने टालते-टालते आखिरकार मार्च तिमाही में सैलरी बढ़ाने की योजना का ऐलान कर ही दिया। हालांकि इससे ऑपरेटिंग मार्जिन पर झटके के आसार हैं। जानिए क्या यह निवेशकों के लिए चिंता की बात है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 4:47 PM
Tech Mahindra Salary Hike: सैलरी बढ़ाने पर ऑपरेटिंग मार्जिन को लगेगा इतना झटका, निवेशकों को करनी चाहिए फिक्र?
Tech Mahindra Salary Hike: इस वित्त वर्ष 2025 में टालते-टालते आखिरकार आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने मार्च तिमाही में सैलरी बढ़ाने की योजना का ऐलान कर ही दिया।

Tech Mahindra Salary Hike: इस वित्त वर्ष 2025 में टालते-टालते आखिरकार आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने मार्च तिमाही में सैलरी बढ़ाने की योजना का ऐलान कर ही दिया। हालांकि मैनेजमेंट ने यह भी खुलासा किया कि इस हाइक के चलते कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन को करीब 1-1.5 फीसदी का झटका लगेगा। बाजार की निगाहें नतीजे के साथ-साथ इसके सैलरी हाइक की योजना पर थी। आईटी सेक्टर में हाइक के फैसले पर देरी की मुख्य वजह कमजोर मैक्रोइकनॉमिक माहौल और कमाई का दबाव है। हालांकि जब डिमांड सुधरना शुरू हुआ तो कंपनियों ने अटके पड़े हाइक के फैसले को लागू करना शुरू किया।

बाकी बड़ी आईटी कंपनियों के क्या हैं हाल?

टेक महिंद्रा ने सैलरी हाइक को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2025 से लागू करने का फैसला किया है। आईटी सेक्टर के बाकी कंपनियों की बात करें तो इंफोसिस में भी सैलरी हाइक इसी तिमाही हो रहा है। ये दोनों इस सेक्टर की बाकी कंपनियों की तुलना में सैलरी हाइक के मामले में काफी पीछे रह गईं क्योंकि टीसीएस ने पहली तिमाही में, एचसीएल टेक ने सितंबर तिमाही में और विप्रो ने दिसंबर तिमाही में लागू किया था। इंफोसिस की बात करें तो यहां चरणबद्ध तरीके से पहले 1 जनवरी से और फिर 1 अप्रैल से लागू होना है।

Tech Mahindra के निवेशकों के लिए चिंता की बात?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें