Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। आज निफ्टी का सिर्फ आईटी इंडेक्स ही ग्रीन है और निफ्टी आईटी के सभी शेयर भी ग्रीन हैं। टेक महिंद्रा की बात करें तो यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया जोकि इसके लिए 21 हफ्तों में सबसे तेज उछाल है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 1703.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.27 फीसदी उछलकर 1713.45 रुपये पर पहुंच गया था।