Get App

Tech Mahindra Shares: 21 हफ्ते का सबसे तेज उछाल, 4% से तेज चढ़ गया टेक महिंद्रा का शेयर

Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। आज निफ्टी का सिर्फ आईटी इंडेक्स ही ग्रीन है और निफ्टी आईटी के सभी शेयर भी ग्रीन हैं। टेक महिंद्रा की बात करें तो यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया जोकि इसके लिए 21 हफ्तों में सबसे तेज उछाल है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 3:40 PM
Tech Mahindra Shares: 21 हफ्ते का सबसे तेज उछाल, 4% से तेज चढ़ गया टेक महिंद्रा का शेयर
टेक महिंद्रा के कारोबारी नतीजे 17 जनवरी को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद आएंगे।

Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। आज निफ्टी का सिर्फ आईटी इंडेक्स ही ग्रीन है और निफ्टी आईटी के सभी शेयर भी ग्रीन हैं। टेक महिंद्रा की बात करें तो यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया जोकि इसके लिए 21 हफ्तों में सबसे तेज उछाल है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 1703.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.27 फीसदी उछलकर 1713.45 रुपये पर पहुंच गया था।

17 जनवरी को आएंगे तिमाही Tech Mahindra नतीजे

टीसीएस ने 9 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जिसमें इसका मुनाफा उम्मीद से अधिक रहा और कंपनी ने तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया। इसनें बाकी आईटी कंपनियों के लिए भी माहौल बेहतर किया। टेक महिंद्रा के दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे 17 जनवरी को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद आएंगे। सितंबर तिमाही की बात करें तो इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधा पर 153.1 फीसदी उछलकर 1,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 3.5 फीसदी बढ़कर 13,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा 46.81 फीसदी और रेवेन्यू 2.36 फीसदी बढ़ा था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें