Get App

Technical View: निफ्टी में 24,000 का लेवल अहम, जानें अगले हफ्ते कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

निफ्टी कल 24,086 पर खुला और 24,174 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निफ्टी को 23,800 पर सपोर्ट मिलेगा। हालांकि इंडेक्स वोलैटाइल हो गया और अंततः 34 अंकों की गिरावट के साथ 24,011 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। ये पैटर्न उच्च स्तर पर बिकवाली के दबाव का संकेत दे रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 29, 2024 पर 2:05 PM
Technical View: निफ्टी में 24,000 का लेवल अहम, जानें अगले हफ्ते कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज
LKP Securities के कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी में तत्काल सपोर्ट 52,000 पर दिख रहा है। जबकि तत्काल रेजिस्टेंस 52,700-53,000 के जोन में नजर आ रहा है

Technical View:  निफ्टी ने चार दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। बाजार में ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स ने जुलाई सीरीज के पहले दिन, 28 जून को मुनाफावसूली करना पसंद किया। हालाँकि दिन के दौरान यह 24,200 के करीब पहुंच गया। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर यह 24,000 अंक को बनाए रखने में कामयाब रहा। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निकट अवधि में बाजार में कुछ कंसोलिडेशन जारी रहेगा। अगले चरण से पहले 24,500 के स्तर तक 23,800 पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी 24,086 पर खुला और 24,174 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इंडेक्स वोलैटाइल हो गया और अंततः 34 अंकों की गिरावट के साथ 24,011 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। जो उच्च स्तर पर बिकवाली के दबाव का संकेत दे रहा है।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, "तकनीकी रूप से, यह फॉर्मेशन उच्च स्तर पर बाजार के लिए एक मामूली निगेटिव सेटअप का संकेत दे रहा है।"

शेट्टी ने कहा कि निफ्टी में 23,800 तत्काल सपोर्ट के स्तर के नीचे और कमजोरी आने से एक शॉर्ट टर्म टॉप रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि कर सकता है। हालांकि 24,200 के स्तर से ऊपर एक स्थायी मूव से ये बेयरिश फॉर्मेशन समाप्त होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें