Get App

Technical View: बैंक निफ्टी में दिखा डबल बॉटम रिवर्सल फॉर्मेशन, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Kotak Securities के अमोल अठावले ने कहा कि ट्रेंड-फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए निफ्टी में 24,400 और 24,300 का लेवल प्रमुख सपोर्ट जोन के रूप में काम करेंगे। इन स्तरों के ऊपर बुलिश फॉर्मेशन जारी रहने की संभावना है। इंडेक्स में 24,650 और 24,750 के लेवल्स बुल्स के लिए प्रमुख रेजिस्टेंस जोन होंगे। जबकि 24,300 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमजोर होगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 1:05 PM
Technical View: बैंक निफ्टी में दिखा डबल बॉटम रिवर्सल फॉर्मेशन, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने कहा कि शॉर्ट टर्म के नजरिए से बैंक निफ्टी में भी 51,100 - 51,500 तक पुलबैक देखने को मिल सकता है

Technical View: शुक्रवार 16 अगस्त को अपने कंसोलिडेशन रेंज के ऊपरी छोर से निर्णायक ब्रेकआउट दिखाने के बाद निफ्टी मजबूती से 24,500 अंक से ऊपर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक संकेतों, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर्स में एक अच्छी रैली के कारण निफ्टी में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में मोमेंटम लौटता दिख रहा है। यदि इंडेक्स 24,500 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब होता है, तो 24,700 उच्च स्तर पर अगला रेजिस्टेंस होगा। इस स्तर को पार करने से इंडेक्स धीरे-धीरे 25,000 के अंक तक बढ़ सकता है। जबकि 24,300-24,200 नीचे की ओर सपोर्ट जोन है।

निफ्टी 24,335 पर खुला, लेकिन 100 अंक से अधिक गिरकर 24,205 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स ने तुरंत उस नुकसान की भरपाई की और दिन चढ़ने के साथ रैली को ऊपर की ओर बढ़ाया। यह 24,541 पर बंद होने से पहले 24,564 के उच्चतम स्तर को छू गया। उस समय इंडेक्स 397 अंक या 1.65 प्रतिशत ऊपर था। इससे डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। यह इस हफ्ते 0.71 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया। जिससे वीकली टाइम फ्रेम पर लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना।

इसके अलावा, इंडेक्स ने वीकली और डेली चार्ट दोनों पर लोअर हाई -लोअर लो फॉर्मेशन को नकार दिया है, जो एक पॉजिटिव संकेत है।

सोमवार 19 अगस्त कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें