Technical View: निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे सत्र में अपनी ढलान की यात्रा जारी रखी। ये बोलिंगर बैंड की निचली रेखा से नीचे रहा। इंडेक्स ने 150 अंक से अधिक की गिरावट के साथ मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वीक की नकारात्मक शुरुआत की। 28 जुलाई को मंदड़ियों ने बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इंडेक्स अब 100-डे ईएमए (24,580) और जून के निचले स्तर (24,470) की ओर बढ़ रहा है। ये आगामी सत्रों में अगले सपोर्ट जोन के रूप में कार्य कर सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार, 24,800-24,900 के लेवल तत्काल रेजिस्टेंस स्तर होने की उम्मीद है।
