Technical View: निफ्टी ने 2025 के नए साल की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की। इंडेक्स आज 200-डे EMA (23,700 का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर चढ़ गया। इसने आज 1 जनवरी को पिछले दिन की रिकवरी को और आगे बढ़ा दिया। हालांकि, 200-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज लगभग 23,900 का लेवल) एक और महत्वपूर्ण स्तर है। एक मजबूत रैली के लिए इस लेवल का क्लीयर होना और उसके ऊपर टिकने की आवश्यकता है। यदि इंडेक्स 23,900 से ऊपर बने रहने में सफल होता है, तो 24,000-24,300 का जोन उच्चतर स्तर पर नजर रखने लायक अगला स्तर होगा। हालांकि एक्सपर्ट्स ने कहा कि इंडेक्स के 23,900 से नीचे बने रहने से 23,500 पर सपोर्ट के साथ इसमें कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।
