Get App

Technical View: 23,400 के ऊपर क्लोजिंग पर ही निफ्टी में आगे की तेजी संभव, जानें बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स

Nifty की चाल पर HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि इसमें निगेटिव चार्ट पैटर्न, जैसे लोअर हाई और लोअर लो, अभी भी बरकरार है। इसमें 23,350-23,400 के स्तर पर अगले रेजिस्टेंस के ऊपर एक निर्णायक मूव बेयरिश पैटर्न को नकार सकता है। इसके आगे और अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 23,000 के स्तर पर है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 6:19 PM
Technical View: 23,400 के ऊपर क्लोजिंग पर ही निफ्टी में आगे की तेजी संभव, जानें बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स
Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि बैंक निफ्टी में 49,200 से ऊपर एक निर्णायक मूव आक्रामक शॉर्ट कवरिंग को ट्रिगर करेगा। इससे ये 49,650 के स्विंग हाई की ओर बढ़ सकता है

Technical View: निफ्टी 50 ने 29 जनवरी को लगातार दूसरे सत्र में बढ़त में कारोबार किया। आज ये 3 जनवरी के बाद पहली बार 23,134 के 10-डे ईएमए से ऊपर बंद हुआ। जो कुछ मजबूती का संकेत दे रहा है। हालाँकि लोअर हाई-लोअर लो और बढ़ते VIX जैसे चार्ट पैटर्न की निरंतरता को देखते हुए, तेजड़ियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसा इसलिए है कि बाजार अभी भी "रैली पर बिकवाली" मोड में है। उच्च स्तर पर इसमें अगला रेजिस्टेंस 23,300 (20-डे ईएमए) और 23,400 का लेवल होगा। एक्सपर्ट्स ने कहा कि निचले स्तर पर निफ्टी में 23,000-22,975 सपोर्ट जोन के रूप में कार्य कर सकता है।

निफ्टी 23,027 पर खुला और पूरे सत्र में वोलैटिलिटी के बीच बढ़त में कारोबार करता रहा। इंडेक्स 206 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर 23,163 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसमें अगले सत्र के लिए हायर हाई और हायर लो बना।

गुरुवार 30 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

चार्ट पैटर्न ऊपर की ओर उछाल में मजबूती का संकेत दे रहा है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, "निगेटिव चार्ट पैटर्न, जैसे लोअर हाई और लोअर लो, अभी भी बरकरार है। लगभग 23,350-23,400 के स्तर पर अगले रेजिस्टेंस के ऊपर एक निर्णायक मूव संभवतः इस बेयरिश पैटर्न को नकार सकता है। इसके आगे और अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें