Get App

Technical View: जब तक निफ्टी 23,700 के ऊपर है, इसमें और रिकवरी संभव है, जानें Bank Nifty के अहम लेवल्स

Nifty पर कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इसमें निकट भविष्य में दोनों ऊपर और नीचे दोनों तरफ एक्शन जारी रहने की संभावना है। इसलिए लेवल-बेस्ड ट्रेडिंग डे ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति होगी। ट्रेडर्स के लिए अब 23,650 और 23,550 प्रमुख सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेंगे। जबकि 23,850 और 24,000 पर बुल्स के लिए प्रमुख रेजिस्टेंस जोन होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 6:48 PM
Technical View: जब तक निफ्टी 23,700 के ऊपर है, इसमें और रिकवरी संभव है, जानें Bank Nifty के अहम लेवल्स
Bank Nifty पर मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा कि जब तक बैंकिंग इंडेक्स 51,500 के नीचे है, ये 51,000 की ओर लुढ़क सकता है। इसमें ऊपर की ओर 51,500, फिर 51,650 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है

Technical View: पिछले हफ्ते लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद शॉर्ट-कवरिंग और कुछ वैल्यू बाईंग के कारण निफ्टी 50 ने 23 दिसंबर को राहत की सांस ली। इससे सप्ताह की मजबूत शुरुआत हुई। इंडेक्स ने अपनी पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इंडिया VIX में तेज गिरावट के साथ इंडेक्स 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) 23,700 से से ऊपर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बने रहने में सफल रहता है, तो आगामी सत्र में 23,850-24,000 का जोन अहम होगा। हालांकि, गिरावट की स्थिति में 23,550 सपोर्ट के रूप में कार्य करने की संभावना है।

निफ्टी 200-डे ईएमए से ऊपर खुला। ये पूरे सत्र के दौरान पॉजिटिव जोन में रहा। यह 166 अंक ऊपर 23,753 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर इनसाइड बॉडी और डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है।

मंगलवार 24 दिसंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि निफ्टी में निकट भविष्य में दोनों तरफ यानी कि ऊपर और नीचे का एक्शनजारी रहने की संभावना है। इसलिए लेवल-बेस्ड ट्रेडिंग डे ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें