Technical View: पिछले हफ्ते लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद शॉर्ट-कवरिंग और कुछ वैल्यू बाईंग के कारण निफ्टी 50 ने 23 दिसंबर को राहत की सांस ली। इससे सप्ताह की मजबूत शुरुआत हुई। इंडेक्स ने अपनी पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इंडिया VIX में तेज गिरावट के साथ इंडेक्स 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) 23,700 से से ऊपर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बने रहने में सफल रहता है, तो आगामी सत्र में 23,850-24,000 का जोन अहम होगा। हालांकि, गिरावट की स्थिति में 23,550 सपोर्ट के रूप में कार्य करने की संभावना है।
