Get App

Ayushman Card: यूपी में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड स्पेशल अभियान, घर बैठे ऐसे बनवाएं हेल्थ कार्ड, जानें जरूरी दस्तावेज

Ayushman Card: उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 नवंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य सभी पात्र परिवारों के सदस्यों को लाभान्वित करना है। यह अभियान डिजिटल और कैंप दोनों माध्यमों से चलेगा और इसमें 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 2:58 PM
Ayushman Card: यूपी में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड स्पेशल अभियान, घर बैठे ऐसे बनवाएं हेल्थ कार्ड, जानें जरूरी दस्तावेज

उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बड़े स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। यह कैंपेन 25 नवंबर 2025 से शुरू हुआ है और पूरे एक महीने तक चलेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों को मुफ्त इलाज का सुरक्षा कवच मिल सके।

अभियान की शुरुआत और मकसद

राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक यह स्पेशल ड्राइव यूपी के सभी जिलों में एक साथ चलाया जा रहा है। लक्ष्य है कि हर पात्र परिवार के हर सदस्य के नाम से अलग‑अलग आयुष्मान कार्ड बन सके, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी सदस्य का इलाज बिना पैसे के हो सके।

कई जिलों में कैंप लगाकर उन लोगों के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं जो अब तक छूट गए थे, खासकर 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों पर खास फोकस रखा गया है। सरकार चाहती है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग गंभीर बीमारी की स्थिति में कर्ज या मजबूरी की बजाय सीधे अस्पताल में कैशलेस इलाज चुन सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें