उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बड़े स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। यह कैंपेन 25 नवंबर 2025 से शुरू हुआ है और पूरे एक महीने तक चलेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों को मुफ्त इलाज का सुरक्षा कवच मिल सके।
