टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने अपने पुराने ब्रांड सिएरा को कई सालों बाद नए अवतार में पेश किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसकी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 70 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। Sierra SUV की लॉन्च से कंपनी के शेयरों में 26 नवंबर को तेजी है। BSE पर शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछलकर 362.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 359.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये है।
