Get App

Tata Motors PV 2% उछला, Sierra की लॉन्चिंग SUV मार्केट में बढ़ा सकती है दबदबा

Tata Motors PV Share Price: ब्रोकरेजेज को उम्मीद है कि सिएरा, टाटा मोटर्स PV की मिडसाइज SUV सेगमेंट में वापसी को बूस्ट देगी। सिएरा मॉडल की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:26 PM
Tata Motors PV 2% उछला, Sierra की लॉन्चिंग SUV मार्केट में बढ़ा सकती है दबदबा
Tata Sierra की डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने अपने पुराने ब्रांड सिएरा को कई सालों बाद नए अवतार में पेश किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसकी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 70 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। Sierra SUV की लॉन्च से कंपनी के शेयरों में 26 नवंबर को तेजी है। BSE पर शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछलकर 362.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 359.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेजेज को उम्मीद है कि सिएरा, टाटा मोटर्स PV की मिडसाइज SUV सेगमेंट में वापसी को बूस्ट देगी। कंपनी का SUV मार्केट शेयर अभी लगभग 17 प्रतिशत है। एमके ग्लोबल का अनुमान है कि यह बढ़कर 20-25 प्रतिशत हो सकता है। UBS का कहना है कि सिएरा, हैरियर EV और जीएसटी में कटौती के बाद की डिमांड के साथ, मिडसाइज SUV सेगमेंट में कंपनी की वापसी में अहम रोल निभाएगी। नोमुरा और इनवेस्टेक को भी उम्मीद है कि यह मॉडल वॉल्यूम में बढ़ोतरी को सपोर्ट करेगा। नोमुरा ने टाटा मोटर्स PV के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ 395 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

टाटा मोटर्स PV में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। HSBC ने कंपनी के शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 466 से घटाकर 400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

कितनी है सिएरा की कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें