Technical View: पिछले सत्र में लगभग एक प्रतिशत की तेजी के बाद 16 दिसंबर को बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। इस कंसोलिडेशन के बीच निफ्टी 50 में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। इससे 19 दिसंबर को होने वाली फेड बैठक से पहले हफ्ते में बाजार की सतर्क शुरुआत हुई। इंडेक्स 24,700 के स्तर से नीचे गिर गया लेकिन ये 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। इंडेक्स के लिए ये एक पॉजिटिव संकेत है। इसलिए, 24,600 पर इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट होने की संभावना है। इसके बाद 24,500 महत्वपूर्ण सपोर्ट नजर आ रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि रिबाउंड की स्थिति में, 24,800 तत्काल रेजिस्टेंस होगा और 25,000 महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस होगा।