Get App

Technical View: निफ्टी 24,600 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा, जानें 17 दिसंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा लंबी अवधि के चार्ट (जैसे वीकली चार्ट) के अनुसार, निफ्टी एक अपट्रेंड में है। यहां से आगे आने वाला कंसोलिडेशन दिखने पर बाय-ऑन-डिप की रणनीति अपना सकते हैं। इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट 24,550 पर देखा जा सकता है। जबकि ऊपरी रेजिस्टेंस 24,800 पर नजर आ रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 5:46 PM
Technical View: निफ्टी 24,600 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा, जानें 17 दिसंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स को 54,000 और फिर 54,250 के स्तर तक उछाल के लिए 53,300 के जोन से ऊपर टिकना होगा

Technical View: पिछले सत्र में लगभग एक प्रतिशत की तेजी के बाद 16 दिसंबर को बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। इस कंसोलिडेशन के बीच निफ्टी 50 में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। इससे 19 दिसंबर को होने वाली फेड बैठक से पहले हफ्ते में बाजार की सतर्क शुरुआत हुई। इंडेक्स 24,700 के स्तर से नीचे गिर गया लेकिन ये 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। इंडेक्स के लिए ये एक पॉजिटिव संकेत है। इसलिए, 24,600 पर इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट होने की संभावना है। इसके बाद 24,500 महत्वपूर्ण सपोर्ट नजर आ रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि रिबाउंड की स्थिति में, 24,800 तत्काल रेजिस्टेंस होगा और 25,000 महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस होगा।

सत्र के अधिकांश भाग के लिए इंडेक्स निगेटिव जोन में रहा। ये 100 अंकों की गिरावट के साथ 24,668 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर एक छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। यह शुक्रवार की तेजी के बाद राहत का संकेत दे रहा है। लेकिन कुल मिलाकर रुझान पॉजिटिव बना हुआ है।

मंगलवार 17 दिसंबर के लिए Nifty पर राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, "निफ्टी का निकट अवधि में तेजी का रुख बरकरार है। बाजार अंततः 24,800 के स्तर पर रेजिस्टेंस को पार कर सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें