Get App

Technical View: निफ्टी अगर 25,200 के सपोर्ट को तोड़ता है तो मंदड़ियों की होगी चांदी, जानें बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स

Technical View: निफ्टी पर एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसमें 25,300-25,200 का जोन एक सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है। इस सपोर्ट जोन के नीचे एक निर्णायक बंद इंडेक्स को 25,000-24,800 के स्तर तक गिरा सकता है। हालांकि, 25,700 से ऊपर की चाल इंडेक्स को 26,000 के स्तर की ओर ले जाने के लिए रास्ता खोल सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 7:13 PM
Technical View: निफ्टी अगर 25,200 के सपोर्ट को तोड़ता है तो मंदड़ियों की होगी चांदी, जानें बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा ने बैंक निफ्टी पर कहा कि इसमें 56,800 के स्तर से नीचे कोई भी स्थायी चाल इसे 56,400 के स्तर तक नीचे ले जा सकती है

Technical View: निफ्टी 50 ने अपना कंसोलिडेशन मूवमेंट जारी रखा। आज 2 जुलाई को मुनाफावसूली के कारण 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स अपने हाल के स्विंग हाई से 200 से ज्यादा प्वाइंट नीचे आ गया। जब ​​तक यह 25,700 से नीचे कारोबार करता है, तब तक कंसोलिडेशन जारी रहने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स के अनुसार 25,300-25,200 का जोन एक सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है। इस सपोर्ट जोन के नीचे एक निर्णायक बंद इंडेक्स को 25,000-24,800 के स्तर तक नीचे ला सकता है। हालांकि, 25,700 से ऊपर की चाल इंडेक्स को 26,000 के स्तर की ओर ले जाने के लिए रास्ता खोल सकती है।

गुरुवार 3 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

निफ्टी 25,588 पर खुला और 25,608 तक चढ़ा। लेकिन यह बढ़त लंबे समय तक बरकरार नहीं रह सकी। सुबह के सत्र में ही इंडेक्स लाल निशान में चला गया और उसके बाद दबाव में रहा। यह 88 अंक नीचे 25,453 पर बंद हुआ और डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

तकनीकी रूप से, यह बाजार एक्शन 25,700 के स्तर के आसपास पिछले शुरुआती डाउन-गैप के रेजिस्टेंस के पास से नीचे की ओर करेक्शन का संकेत दे रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें