Get App

Technical View: निफ्टी में 24,500 का सपोर्ट ब्रेक हुआ तो बढ़ सकता है बिकवाली का दबाव, Bank Nifty के लिए 54,400 का स्तर अहम

निफ्टी पर HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि तकनीकी रूप से निकट अवधि में बाजार हाल के उच्च स्तरों से नीचे की ओर करेक्शन के दौर से गुजरता हुआ प्रतीत होता है। इंडेक्स में आने वाले सत्रों में और अधिक कमजोरी दिखने की उम्मीद है। इंडेक्स में अगला निचला सपोर्ट 20-डे ईएमए 24,450 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 24,915 पर दिख रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 20, 2025 पर 6:12 PM
Technical View: निफ्टी में 24,500 का सपोर्ट ब्रेक हुआ तो बढ़ सकता है बिकवाली का दबाव, Bank Nifty के लिए 54,400 का स्तर अहम
बैंक निफ्टी पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इसमें बेयरिश स्ट्रक्चर बरकरार है। इसमें 55,100-55,300 जोन की ओर किसी भी रैली में को एक टाइट स्टॉप के साथ नए शॉर्ट्स ले सकते हैं

Technical View: निफ्टी 50 ने अपने दो दिवसीय कंसोलिडेशन को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। इंडेक्स 20 मई को 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये पैटर्न कमजोरी का संकेत दे रहा है। इंडेक्स में महत्वपूर्ण सपोर्ट अब 24,500-24,400 के जोन में दिख रहा है। यदि इंडेक्स में गिरावट आती है और इस स्तर से नीचे रहता है, तो इसमें बिक्री दबाव बढ़ सकता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि उच्च स्तर पर, 25,000-25,100 का जोन रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। निफ्टी 50 ने सत्र के बढ़ने के साथ अपनी कमजोरी को भी बढ़ाया। इसने देर से कारोबार में 24,670 के दिन के निचले स्तर को छुआ। यह 10-डे ईएमए के पास 262 अंक (1.05 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 24,684 पर बंद हुआ।

बुधवार 21 मई को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, तकनीकी रूप से, आज का बाजार एक्शन 25,100 के स्तर पर एक मजबूत रेजिस्टेंस होने का संकेत दे रहा है।

करेक्शन के बावजूद, इसमें हायर टॉप्स एंड बॉटम्स स्तरों का तेजी वाला चार्ट पैटर्न बरकरार है। उनका मानना ​​है कि मौजूदा कमजोरी से जल्द ही पैटर्न में एक नया हायर बॉटम स्तर बनने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें