Technical View: निफ्टी 50 ने अपने दो दिवसीय कंसोलिडेशन को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। इंडेक्स 20 मई को 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये पैटर्न कमजोरी का संकेत दे रहा है। इंडेक्स में महत्वपूर्ण सपोर्ट अब 24,500-24,400 के जोन में दिख रहा है। यदि इंडेक्स में गिरावट आती है और इस स्तर से नीचे रहता है, तो इसमें बिक्री दबाव बढ़ सकता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि उच्च स्तर पर, 25,000-25,100 का जोन रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। निफ्टी 50 ने सत्र के बढ़ने के साथ अपनी कमजोरी को भी बढ़ाया। इसने देर से कारोबार में 24,670 के दिन के निचले स्तर को छुआ। यह 10-डे ईएमए के पास 262 अंक (1.05 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 24,684 पर बंद हुआ।
