Technical View: निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले सत्र के नुकसान को मिटा दिया। आज 4 फरवरी को एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के कारण निफ्टी 23,700 से ऊपर चढ़कर उच्च स्तर पर बंद हुआ। ट्रम्प प्रशासन द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर अपने नियोजित टैरिफ को रोकने के बाद पॉजिटिव एशियाई बाजारों को ट्रैक करते हुए इंडेक्स 23500 से ऊपर खुला। इंडेक्स में दिन बढ़ने के साथ बढ़त में और इजाफा देखने को मिला। इंडेक्स इंट्राडे में 23750 को पार कर गया। इंडेक्स 1.62 प्रतिशत ऊपर दिन के उच्च स्तर 23,739.25 के करीब बंद हुआ।