Technical View: निफ्टी 50 ने एक और सत्र के लिए अपनी बढ़त जारी रखी और कल निर्धारित जून एफएंडओ एक्सपायरी से पहले 25 जून को लगभग नौ महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम के बाद तेल की कीमतों में गिरावट आई। इसके साथ-साथ इंडिया VIX में लगभग तीन महीने के निचले स्तर पर गिरावट दिखी। इससे ने बाजार के सेंटीमेंट्स को बढ़ावा दिया। निफ्टी में 24,500-25,200 के कंसोलिडेशन रेंज से बुलिश ब्रेकआउट दिखा। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निफ्टी 25,300-25,350 के अपने अगले तत्काल टारगेट जोन की ओर बढ़ेगा। उसके बाद ये 25,500-25,600 के स्तर पर पहुंचेगा। लेकिन इसके लिए यह 25,000-25,100 के प्रमुख जोन के ऊपर टिकना होगा।