Technical View: निफ्टी 50 ने आज 20 जनवरी को हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ की। इसमें बढ़त देखने को मिली। कुल मिलाकर इंडेक्स पिछले पांच दिनों से 23,100-23,400 जोन की रेंज में बना हुआ है। इस रेंज का ऊपरी लेवल कुछ हद तक 50-वीक ईएमए और 10-डे ईएमए से मेल खा रहा है। इसलिए, 23,400 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग इंडेक्स के लिए 23,570 (20-वीक ईएमए) और 200-डे ईएमए (23,670) के दरवाजे खोल सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक 23,100 पर सपोर्ट के साथ निफ्टी में कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।
