Get App

Technical View: निफ्टी में 23,400 के ऊपर क्लोजिंग के बाद ही और तेजी संभव, जानें 21 जनवरी के लिए बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स

Nifty पर राय देते हुए Choice Broking के मंदार भोजने ने कहा इंडेक्स तकनीकी मोर्चे पर 23,400-23,100 के अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब कंसोलिडेट हो रहा है। सोमवार को 23,300 के ऊपर बंद होने से इसमें शॉर्ट टर्म बुलिश सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। इसमें 23,400 से ऊपर का ब्रेकआउट इसे 23,600 और 23,800 की ओर रैली करा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 6:53 PM
Technical View: निफ्टी में 23,400 के ऊपर क्लोजिंग के बाद ही और तेजी संभव, जानें 21 जनवरी के लिए बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स
Bank Nifty पर राय देते हुए Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इस रैली को बनाए रखने बैंकिंग इंडेक्स को 49,475 के लेवल से ऊपर टिकना होगा

Technical View: निफ्टी 50 ने आज 20 जनवरी को हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ की। इसमें बढ़त देखने को मिली। कुल मिलाकर इंडेक्स पिछले पांच दिनों से 23,100-23,400 जोन की रेंज में बना हुआ है। इस रेंज का ऊपरी लेवल कुछ हद तक 50-वीक ईएमए और 10-डे ईएमए से मेल खा रहा है। इसलिए, 23,400 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग इंडेक्स के लिए 23,570 (20-वीक ईएमए) और 200-डे ईएमए (23,670) के दरवाजे खोल सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक 23,100 पर सपोर्ट के साथ निफ्टी में कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।

शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी ने मजबूती हासिल की। दोपहर के कारोबार में इंडेक्स 23,391 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इंडेक्स ने सत्र को 142 अंकों की बढ़त के साथ 23,345 पर बंद किया। इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न निचले स्तरों पर खरीदारी होने का संकेत दे रहा है।

मंगलवार 21 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

Choice Broking के मंदार भोजने ने कहा, "तकनीकी मोर्चे पर, निफ्टी 23,400-23,100 के अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब कंसोलिडेट हो रहा है। सोमवार को 23,300 के ऊपर बंद होने से इसमें शॉर्ट टर्म बुलिश सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें