Technical View: निफ्टी 200 DEMA के ऊपर टिकने में नाकामयाब, जानें 19 नवंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि इसका RSI एक बेयरिश क्रॉसओवर के साथ ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर गया है। लेकिन कि लंबे समय तक करेक्शन के बाद बिकवाली का दबाव कम हो गया है। रूपक के अनुसार शॉर्ट टर्म में, इंडेक्स 23,700-23,800 रेंज तक रिकवर हो सकता है। इसके नीचे जाने पर इंडेक्स को 23,200-23,300 पर सपोर्ट मिल सकता है

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 8:24 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर राय देते हुए Asit C Mehta के एवीपी हृषिकेश येदवे ने कहा कि यदि इंडेक्स 50,600 से ऊपर बना रहता है, तो एक रिलीफ रैली 51,000 के स्तर तक बढ़ सकती है

Technical View: निफ्टी ने इस हफ्ते की शुरुआत निगेटिव नोट के साथ की। आज 18 नवंबर को लगातार सातवें सत्र में इसकी गिरावट जारी रही। इंडेक्स पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स ने सावधानी का संकेत देते हुए लोअर टॉप-लोअर बॉटम फार्मेशन बरकरार रखा। इसलिए, इंडेक्स नीचे की ओर 23,200 का स्तर छू सकता है। ये आगामी सत्रों में हेड एंड शोल्डर पैटर्न के दूसरे लक्ष्य के साथ मेल खा रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार, रिबाउंड की स्थिति में, 23,600-23,800 रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम करेगा। लेकिन इंडेक्स में यदि वापस उछाल आता है तो समग्र मंदी की भावना को देखते हुए, इसके ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना नहीं है।

आज निफ्टी 50 23,605 पर खुला, लेकिन लंबे समय तक इस बढ़त को बरकरार नहीं रख सका। इसने अपनी बढ़त गंवा दी। वोलैटिलिटी के बीच इंडेक्स ने अधिकांश सत्र में गिर कर कारोबार किया। यह 79 अंक नीचे 23,454 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

मंगलवार 19 नवंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल


LKP Securities के रूपक डे ने कहा "डेली चार्ट पर, इंडेक्स पिछले दो सत्रों से 200-डे मूविंग एवरेज (DMA) से नीचे कारोबार कर रहा है। इसका RSI एक बेयरिश क्रॉसओवर के साथ ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर गया है। जबकि समग्र चार्ट सेटअप कमजोर बना हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि लंबे समय तक करेक्शन के बाद बिकवाली का दबाव कम हो गया है।''

उनके अनुसार, शॉर्ट टर्म में, इंडेक्स 23,700-23,800 रेंज तक रिकवर हो सकता है। उन्होंने कहा, नीचे जाने पर इंडेक्स को 23,200-23,300 पर सपोर्ट मिल सकता है।

वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक निफ्टी को 23,200–23,000 के लेवल पर सपोर्ट मिल सकता है। जबकि ऊपर जाने पर इसे 23,500–23,700 के लेवल पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

मंगलवार 19 नवंबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

मंगलवार 19 नवंबर को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी एक और सत्र के लिए उच्च स्तर पर रहा। इसने लगातार तीसरे सत्र के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) को 49,900 पर बनाए रखा। बेंचमार्क निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए इंडेक्स 184 अंक चढ़कर 50,364 पर पहुंच गया। डेली चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

Asit C Mehta Investment Intermediates के एवीपी हृषिकेश येदवे ने कहा, "अगर बैंकिंग इंडेक्स 49,900 के स्तर को बचाने में कामयाब होता है, तो यह 50,500-50,600 के स्तर की ओर एक पुलबैक मूव दिखा सकता है। इस लेवल पर शॉर्ट-टर्म ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।"

उनके अनुसार, यदि इंडेक्स 50,600 से ऊपर बना रहता है, तो एक रिलीफ रैली 51,000 के स्तर तक बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर, शॉर्ट टर्म रुझान नीचे है। लेकिन जब तक बैंक निफ्टी 49,900 से ऊपर टिका रहेगा, तब तक इसमें एक पुलबैक रैली संभव है।"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।