Technical View: निफ्टी ने इस हफ्ते की शुरुआत निगेटिव नोट के साथ की। आज 18 नवंबर को लगातार सातवें सत्र में इसकी गिरावट जारी रही। इंडेक्स पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स ने सावधानी का संकेत देते हुए लोअर टॉप-लोअर बॉटम फार्मेशन बरकरार रखा। इसलिए, इंडेक्स नीचे की ओर 23,200 का स्तर छू सकता है। ये आगामी सत्रों में हेड एंड शोल्डर पैटर्न के दूसरे लक्ष्य के साथ मेल खा रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार, रिबाउंड की स्थिति में, 23,600-23,800 रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम करेगा। लेकिन इंडेक्स में यदि वापस उछाल आता है तो समग्र मंदी की भावना को देखते हुए, इसके ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना नहीं है।
