Technical View: निफ्टी 50 ने कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 28 जनवरी को वापसी की लेकिन इंडेक्स वोलैटाइल रहा। डेली चार्ट पर इसने Doji फॉर्मेशन बनाया। ये फॉर्मेशन बजट से पहले तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है। एक्सपर्ट् को लगता है कि बजट करीब आ गया है लिहाजा बाजार में हाई वोलैटिलिटी और सतर्क नजरिया दिखाई दे सकता है। बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है। यदि इंडेक्स 23,000 से ऊपर चला जाता है और ऊपर बना रहता है, तो ऊपर की ओर रैली की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि जब तक यह 23,000 से नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक इसमें कंसोलिडेशन जारी रह सकता है, जिसमें मंदड़ियों का पलड़ा भारी रहेगा। ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है।