Get App

Technical View: निफ्टी में 23,050 के सपोर्ट से जारी रह सकता है कंसोलिडेशन, जानें गुरुवार के लिए बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का निकट अवधि का रुझान अभी भी कमजोर है। इंडेक्स में "23,300-23,350 के स्तर के रेजिस्टेंस से ऊपर एक टिकाऊ कदम बाजार में उछाल को और मजबूत कर सकता है। हालांकि निचले स्तर पर 23,050 का लेवल बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर साबित हो सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 6:48 PM
Technical View: निफ्टी में 23,050 के सपोर्ट से जारी रह सकता है कंसोलिडेशन, जानें गुरुवार के लिए बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स
Bank Nifty पर Asit C Mehta के हृषिकेश येदवे ने कहा कि जब तक बैंक निफ्टी 49,900 के स्तर से नीचे रहता है तब तक ट्रेडर्स को उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए

Technical View: निफ्टी 50 ने आज उतार-चढ़ाव भरे ट्रेड के बीच अपनी ऊपर की यात्रा को और आगे बढ़ाया। इंडेक्स 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक्निकल इंडिकेटर्स यह संकेत दे रहे हैं कि दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों का दबदबा है। हालांकि बुल्स लगातार दूसरे सत्र में ऊपर की ओर बढ़ने में कामयाब रहे। इंडेक्स को अब 23,450 की ओर आगे बढ़ने के लिए 23,350 के तत्काल अहम रेजिस्टेंस को पार करने की जरूरत है। इसके बाद इंडेक्स 23,700 (200-दिवसीय ईएमए के स्तर) के करीब जा सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक 23,050 पर इंडेक्स में सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।

निफ्टी 50 बढ़त के साथ खुला और 23,294 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। दोपहर में कुछ बिकवाली का दबाव रहा। लेकिन इंडेक्स उस नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहा। इंडेक्स अंत में 37 अंकों की बढ़त के साथ 23,213 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। बाजार का यह एक्शन पॉजिटिव रुझान के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत दे रहा है।

गुरुवार 16 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार निफ्टी का निकट अवधि का रुझान अभी भी कमजोर है। उन्होंने कहा, इंडेक्स में "23,300-23,350 के स्तर के रेजिस्टेंस से ऊपर एक टिकाऊ कदम बाजार में उछाल को और मजबूत कर सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें