Technical View: निफ्टी 50 ने आज उतार-चढ़ाव भरे ट्रेड के बीच अपनी ऊपर की यात्रा को और आगे बढ़ाया। इंडेक्स 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक्निकल इंडिकेटर्स यह संकेत दे रहे हैं कि दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों का दबदबा है। हालांकि बुल्स लगातार दूसरे सत्र में ऊपर की ओर बढ़ने में कामयाब रहे। इंडेक्स को अब 23,450 की ओर आगे बढ़ने के लिए 23,350 के तत्काल अहम रेजिस्टेंस को पार करने की जरूरत है। इसके बाद इंडेक्स 23,700 (200-दिवसीय ईएमए के स्तर) के करीब जा सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक 23,050 पर इंडेक्स में सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।
