Technical View: निफ्टी 50 की आज हफ्ते की शुरुआत निराशाजनक रही। इसने अपने पिछले हफते की सभी बढ़त गंवा दी। इंडेक्स आज 6 जनवरी को 1.6% की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले तीन महीनों में ये इसकी सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट रही। इस बीच, इंडिया VIX में तेजी से उछाल आया। इससे तेजड़ियों के बीच चिंता बढ़ गई। इंडेक्स औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ महत्वपूर्ण 200-डे EMA (23,700) से नीचे गिर गया। अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से नीचे कारोबार कर रहा है। यदि यह आगामी सत्रों में 23,450-23,500 जोन पर सपोर्ट लेने में नाकामयाब रहता है, तो बिक्री का दबाव नवंबर के निचले स्तर 23,263 तक बढ़ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिबाउंड की स्थिति में इसके लिए 23,700 पर तत्काल रेजिस्टेंस जोन है।