Get App

Technical View: निफ्टी में दिखी 3 महीने में सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट, जानें मंगलवार 7 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty पर राय देते हुए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि लेवल बेस्ड ट्रेडिंग इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति होगी। जब तक बाजार 23,750 से नीचे रहेगा, कमजोर सेंटीमेंट्स बने रहने की संभावना है। यदि इंडेक्स इस स्तर से नीचे गिरता है, तो यह 23,500 अंक तक फिर से फिसल सकता है। इसके आगे और गिरावट पर इंडेक्स 23,400 तक नीचे लुढ़क सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 6:40 PM
Technical View: निफ्टी में दिखी 3 महीने में सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट, जानें मंगलवार 7 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty पर राय देते हुए Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापड़िया ने कहा कि जब तक बैंक निफ्टी 50,250 के जोन से नीचे रहता है, इसमें कमजोरी बनी रह सकती है

Technical View: निफ्टी 50 की आज हफ्ते की शुरुआत निराशाजनक रही। इसने अपने पिछले हफते की सभी बढ़त गंवा दी। इंडेक्स आज 6 जनवरी को 1.6% की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले तीन महीनों में ये इसकी सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट रही। इस बीच, इंडिया VIX में तेजी से उछाल आया। इससे तेजड़ियों के बीच चिंता बढ़ गई। इंडेक्स औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ महत्वपूर्ण 200-डे EMA (23,700) से नीचे गिर गया। अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से नीचे कारोबार कर रहा है। यदि यह आगामी सत्रों में 23,450-23,500 जोन पर सपोर्ट लेने में नाकामयाब रहता है, तो बिक्री का दबाव नवंबर के निचले स्तर 23,263 तक बढ़ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिबाउंड की स्थिति में इसके लिए 23,700 पर तत्काल रेजिस्टेंस जोन है।

बाजार की सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी ने 24,000 अंक पर बने रहने का प्रयास किया। लेकिन कारोबार के पहले घंटे के बाद अपनी मजबूती गंवा दी। इसके बाद ये पूरे दिन निगेटिव बना रहा। इंडेक्स 389 अंकों (1.62%) की गिरावट के साथ 23,616 पर बंद हुआ। इसमें 3 अक्टूबर के बाद से यह सबसे बड़ा सिंगल डे लॉस है। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके अतिरिक्त, मोमेंटम इंडिकेटर RSI में एक नकारात्मक क्रॉसओवर रहा, जो इसके आगे कमजोरी का संकेत दे रहा है।

कल 7 जनवरी को कैसी रहेगी Nifty की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि मौजूदा बाजार सेंटीमेंट कमजोर है, लेकिन ओवरसोल्ड भी है। उनकी सलाह है कि लेवल बेस्ड ट्रेडिंग इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें