Tariff Hike: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं जून के पहले हफ्ते में ही लोकसभा चुनाव के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि टेलीकॉम कंपनियां चुनाव के बाद टैरिफ में इजाफा कर सकती है। वहीं जनरल इलेक्शन के बाद जुलाई से अक्टूबर के बीच इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में 15%-17% बढ़ोत्तरी हो सकती है। इनमें भारती एयरटेल सबसे पहले टैरिफ प्लान बढ़ा सकता है। पिछली बार दिसंबर 2021 में 20% की टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोत्तरी हुई थी।