Get App

Telecom Tariff Hike: लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ सकते हैं मोबाइल रिचार्ज के दाम, इतने हो सकते हैं महंगे

टेलीकॉम कंपनियां चुनाव के बाद टैरिफ में इजाफा कर सकती है वहीं जनरल इलेक्शन के बाद जुलाई से अक्टूबर के बीच इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में 15%-17% बढ़ोत्तरी होगी इनमें भारती एयरटेल सबसे पहले टैरिफ प्लान बढ़ा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 4:26 PM
Telecom Tariff Hike: लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ सकते हैं मोबाइल रिचार्ज के दाम, इतने हो सकते हैं महंगे
लोकसभा चुनाव के बाद मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ सकते हैं।

Tariff Hike: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं जून के पहले हफ्ते में ही लोकसभा चुनाव के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि टेलीकॉम कंपनियां चुनाव के बाद टैरिफ में इजाफा कर सकती है। वहीं जनरल इलेक्शन के बाद जुलाई से अक्टूबर के बीच इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में 15%-17% बढ़ोत्तरी हो सकती है। इनमें भारती एयरटेल सबसे पहले टैरिफ प्लान बढ़ा सकता है। पिछली बार दिसंबर 2021 में 20% की टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोत्तरी हुई थी।

रेवेन्यू बढ़ाने का इरादा

इस मामले में एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एनलिस्ट का मानना है कि भारती एयरटेल अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में फाइनेंशियल ईयर 2027 तक 208 से 286 रुपये तक बढ़ोत्तरी करेगा। दरअसल, ग्लोबल स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए एयरटेल एआरपीयू को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने पर जोर दे रहा है। ऐसे में सुनील मित्तल की टेलीकॉम कंपनी टैरिफ बढ़ोतरी में सबसे अधिक मुनाफा कमा सकती है। उनका ये भी कहना है कि इस टेलीकॉम कंपनी की कस्टमर ग्रोथ भी 2% की दर से सालाना बढ़ेगी, जबकि टेलीकॉम इंडस्ट्री की ग्रोथ दर 1% सालाना है।

टैरिफ बढ़ोतरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें