Elon Musk India Visit effect on EV Stocks: इलेक्ट्रिक वीइकल्स (EVs) बनाने वाली टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) भारत आने वाले हैं। इसने ऑटो एंसिलरी कंपनियों के शेयरों में चाबी भर दी है। सांधर टेक (Sandhar Tech) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन (Sona BLW Precision) के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए। एलॉन मस्क ने 10 अप्रैल को खुलासा किया कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने यह खुलासा X (पूर्व नाम Twitter) पर किया। इस दौरे को लेकर माना जा रहा है कि यह टेस्ला की भारत में एंट्री की दिशा में अगला कदम है। इसी के चलते ईवी के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयर चढ़ने लगे।