Get App

Elon Musk की आहट पर रॉकेट बने EV Stocks, इन कंपनियों की पहले से ही है Tesla से कारोबारी संबंध

Elon Musk India Visit effect on EV Stocks: इलेक्ट्रिक वीइकल्स (EVs) बनाने वाली टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) भारत आने वाले हैं। इसने ऑटो एंसिलरी कंपनियों के शेयरों में चाबी भर दी है। सांधर टेक (Sandhar Tech) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन (Sona BLW Precision) के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए। एलॉन मस्क ने 10 अप्रैल को खुलासा किया कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 6:43 PM
Elon Musk की आहट पर रॉकेट बने EV Stocks, इन कंपनियों की पहले से ही है Tesla से कारोबारी संबंध
Tesla की भारत में एंट्री की आहट पर ईवी के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयर चढ़ने लगे।

Elon Musk India Visit effect on EV Stocks: इलेक्ट्रिक वीइकल्स (EVs) बनाने वाली टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) भारत आने वाले हैं। इसने ऑटो एंसिलरी कंपनियों के शेयरों में चाबी भर दी है। सांधर टेक (Sandhar Tech) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन (Sona BLW Precision) के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए। एलॉन मस्क ने 10 अप्रैल को खुलासा किया कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने यह खुलासा X (पूर्व नाम Twitter) पर किया। इस दौरे को लेकर माना जा रहा है कि यह टेस्ला की भारत में एंट्री की दिशा में अगला कदम है। इसी के चलते ईवी के पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयर चढ़ने लगे।

Tesla की भारत में एंट्री पर क्यों चढ़ रहे EV Stocks?

ब्लूमबर्ग सप्लायर डेटाबेस के मुताबिक भारत में टेस्ला के पांच सप्लायर्स- सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, हिंडाल्को, समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, सुप्रजीत इंजीनियरिंग और वैरोक इंजीनियरिंग हैं। हालांकि ये टेस्ला को क्या सप्लाई करती हैं, इसके बारे में पक्के तौर पर कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन अगर टेस्ला यहां अपनी फैक्ट्री खोलती है तो इन कंपनियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला को Sandhar Technologies और Bharat Forge भी कंपोनेंट्स की सप्लाई करती है।

टेस्ला की भारत में एंट्री की संभावना पर ऑटो इंडस्ट्री को सिस्टम्स और कंपोनेंट्स सप्लाई करने वाली Sona BLW Precision Forgings के शेयर 7.5 फीसदी से अधिक उछलकर 706.05 रुपये पर पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें