Elon Musk की Tesla का रेवेन्यू मार्च 2024 तिमाही में 9% गिरा, फिर भी शेयर 13% चढ़ा

Tesla Share Price: एलॉन मस्क ने कहा है कि नए, किफायती ईवी मॉडल्स का उत्पादन निर्धारित समय से पहले किया जा सकता है। इस घोषणा से शेयर ने रफ्तार पकड़ी। टेस्ला ने मार्च 2024 तिमाही में 21.3 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया। पिछले हफ्ते टेस्ला ने अपने Model Y, Model X और Model S वाहनों में से हर एक की अमेरिकी कीमतों में 2,000 डॉलर की कटौती की

अपडेटेड Apr 24, 2024 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
Tesla ने साल 2012 के बाद पहली बार अपने रेवेन्यू में इतनी ज्यादा गिरावट देखी है।

Tesla Share Price: एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक का मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 9% ​कम रहा। इससे पहले कंपनी का रेवेन्यू आखिरी बार साल 2020 की मार्च तिमाही में कोविड-19 के चलते गिरा था। टेस्ला ने साल 2012 के बाद पहली बार अपने रेवेन्यू में इतनी ज्यादा गिरावट देखी है। लेकिन रेवेन्यू गिरने के बावजूद टेस्ला के स्टॉक ने एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में 13 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी और कीमत 163.96 डॉलर पर पहुंच गई। इस तेजी से टेस्ला शेयर की 15 महीनों के सबसे निचले स्तर से वापसी हुई।

एलॉन मस्क ने कहा है कि नए, किफायती ईवी मॉडल्स का उत्पादन निर्धारित समय से पहले किया जा सकता है। इस घोषणा से शेयर ने रफ्तार पकड़ी। टेस्ला ने पहले 2025 की दूसरी छमाही में कम लागत वाले मॉडल्स का उत्पादन शुरू करने के की बात कही थी। टेस्ला इंक नई लाइन्स में निवेश करने से पहले 2023 के मुकाबले उत्पादन में 50% की वृद्धि करने की दिशा में काम कर रही है।

टेस्ला का रेवेन्यू क्यों गिरा


Tesla ने मार्च 2024 तिमाही में 21.3 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया। कंपनी का मुनाफा साल भर पहले की तुलना में आधा घटकर 1.13 अरब डॉलर रह गया। एडजस्टेड बेसिस पर प्रति शेयर आय (EPS) 0.45 डॉलर रही। व्हीकल डिलीवरी में गिरावट और कंपनी की ओर से कीमत में कटौती के कारण टेस्ला का रेवेन्यू गिर गया। इससे व्हीकल का एवरेज सेलिंग प्राइस कम हो गया। पिछले हफ्ते टेस्ला ने अपने Model Y, Model X और Model S वाहनों में से हर एक की अमेरिकी कीमतों में 2,000 डॉलर की कटौती की।

Elon Musk ने निवेशक कॉल पर विश्वास व्यक्त किया कि इन कटौती के बावजूद टेस्ला कैश पॉजिटिव रहेगी। फ्रेमोंट में Model 3 रैंप-अप के शुरुआती चरण, बर्लिन में फैक्ट्री बंद होने और चीन में प्लान्ड शटडाउन के कारण वॉल्यूम में भी गिरावट आई। मस्क ने टेस्ला में हालिया जॉब कट के बारे में भी बात की और विकास के अगले चरण के लिए कंपनी को रीऑर्गेनाइज करना जरूरी बताया। इस छंटनी से टेस्ला को सालाना 1 अरब डॉलर की बचत होगी।

Yes Bank में मेजारिटी हिस्सेदारी खरीदेगा दुबई का सबसे बड़ा बैंक? स्टॉक एक्सचेंजों को मिली ये जानकारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।