Get App

Texmaco Rail Share Price: एक ऑर्डर से सरपट दौड़ा शेयर, 6% का दिखा उछाल, क्या हैं निवेश के लिए हैं बेहतर

Texmaco Rail Share Price: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए। कंपनी के शेयरों में आई ये तेजी एक बड़े ऑर्डर के चलते देखने को मिली है। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई से 37.74 फीसदी नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 60.43 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 10:29 AM
Texmaco Rail Share Price: एक ऑर्डर से सरपट दौड़ा शेयर,  6% का दिखा उछाल, क्या हैं निवेश के लिए हैं बेहतर
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए।

Texmaco Rail Share Price: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail and Engineering) के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए। कंपनी के शेयरों में आई ये तेजी एक बड़े ऑर्डर के चलते देखने को मिली है। दरअसल, कंपनी को कैमरून की CAMALCO SA से लगभग 535 करोड़ रुपये (62.24 मिलियन डॉलर) का बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है। इस प्रारंभिक आदेश में अगले 5 वर्षों में 1040 वैगनों की आपूर्ति और उनके दीर्घकालिक रखरखाव से संबंधित अतिरिक्त आदेश का प्रावधान शामिल है।

यह ऑर्डर दो मुख्य हिस्सों में बंटा है 560 ओपन-टॉप वैगन का इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई, जिसकी कीमत लगभग 282 करोड़ रुपये (32.76 मिलियन डॉलर) है।20 साल के लिए लंबी अवधि का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट जिसकी कीमत 253 करोड़ रुपये (29.48 मिलियन डॉलर) है।

कंपनी ने बताया कि वैगन की सप्लाई दो चरणों में अगले 24 महीनों में की जाएगी। इसके अलावा इस कॉन्ट्रैक्ट में अगले 5 सालों में 1,040 एक्स्ट्रा वैगन के ऑर्डर और उनकी लंबी अवधि की मेंटेनेंस सर्विस शामिल है, जिससे इस समझौते का दायरा और मूल्य काफी बढ़ सकता है।

9.22 बजे के आसपास Texmaco Rail and Engineering का शेयर बीएसई पर 11.20 रुपये यानी  6.46 फीसदी की बढ़त के साथ 184.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें