Textile stocks: टेक्सटाइल शेयरों में आज जोरदार एक्शन है। टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह के मुताबिक टेक्सटाइल PLI स्कीम का दायरा बढ़ाया जा सकता है। इस खबर के बाद टेक्सटाइल शेयर जोश में दिख रहे हैं। इस पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज के रोहन सिंह ने बताया कि जल्द ही टेक्सटाइल PLI स्कीम का दायरा बढ़ाया जा सकता है। गारमेंट सेक्टर को टेक्सटाइल PLI में लाने की तैयारी है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री की सभी फैब्रिक्स को PLI के तहत शामिल करने की मांग है।
