"निवेश के दौरान सबसे बड़ी गलती शेयर बाजार से बाहर रहना होती है।" मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और कोफाउंडर रामदेव अग्रवाल ने शनिवार 9 नवंबर को ये बातें कहीं। अग्रवाल ने ट्रेडिंग राइट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने साल 2003 से 2014 के बीच शेयर बाजार में निवेश नहीं किया। इसके चलते वे 2003 से 2008 के बीच शेयर बाजार में आई भारी तेजी का लाभ उठाने से चूक गए। उन्होंने कहा, "अगर मैंने उस अवधि के दौरान निवेश किया होता, तो मेरी कुल संपत्ति दोगुनी हो जाती।"