बाजार की इस हफ्ते की चाल और आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस हफ्ते निफ्टी 1.3 फीसदी चला है लेकिन असली कहानी वोलैटिलिटी की थी। निफ्टी का हफ्ते का हाई 23,338 और लो 21,281 का है। इस हफ्ते निफ्टी में ठीक 2000 अंकों का उतार-चढ़ाव हुआ है। 2000 अंकों का मतलब निफ्टी में करीब 9 फीसदी का मूव आया है। इस हफ्ते कई ट्रेडर्स बर्बाद हुए हैं। इस हफ्ते एक सबक सीखने को मिला। वह है कि इवेंट्स को ट्रेड नहीं करें।