Get App

छोटी अवधि का सबसे बड़ा ट्रिगर होगा अगला वित्त मंत्री कौन, दायरे में रहेगा बाजार : अनुज सिंघल

सहयोगी दलों के हर बयान पर अब बाजार की चाल निर्भर करेगी। कल डिफेंस शेयर काफी वोलेटाइल थे। अग्निवीर स्कीम पर JDU के बयान का असर डिफेंस शेयरों पर पड़ा। बजट तक बाजार पॉलिटिकल खबरों पर रिएक्ट करता रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 1:10 PM
छोटी अवधि का सबसे बड़ा ट्रिगर होगा अगला वित्त मंत्री कौन, दायरे में रहेगा बाजार : अनुज सिंघल
अनुज का कहना है कि अब भी सबसे पहले ट्रिगर दिल्ली से ही आएगा। PM मोदी का शपथग्रहण रविवार को संभव है

बाजार की इस हफ्ते की चाल और आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस हफ्ते निफ्टी 1.3 फीसदी चला है लेकिन असली कहानी वोलैटिलिटी की थी। निफ्टी का हफ्ते का हाई 23,338 और लो 21,281 का है। इस हफ्ते निफ्टी में ठीक 2000 अंकों का उतार-चढ़ाव हुआ है। 2000 अंकों का मतलब निफ्टी में करीब 9 फीसदी का मूव आया है। इस हफ्ते कई ट्रेडर्स बर्बाद हुए हैं। इस हफ्ते एक सबक सीखने को मिला। वह है कि इवेंट्स को ट्रेड नहीं करें।

इस हफ्ते मिली सीख

इवेंट में कभी भी ओवरट्रेड नहीं करें। इवेंट के बाद ट्रेड करने का फायदा- ठंडे दिमाग से फैसला ले सकते हैं। निवेश जारी रखें, घबराहट में अच्छे शेयरों को नहीं बेचें।

बाजार के लिए यहां से संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें