SGX Nifty की चाल से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार आज लाल निशान में खुलेंगे। गुरूवार को वीकली एक्सपायरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1,571 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 1,577 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं कल सेंसेक्स 44.42 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 61,319.51 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 20.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 18,035.85 के स्तर पर बंद हुआ है। आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति, आइए इस पर जानते हैं सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की राय।