FIIs की हाल में आई बिकवाली ने सभी को चौंकाया है। सब यही जानना चाहते हैं कि आखिर वो इतना क्यों बेच रहे हैं। इस सवाल का जवाब है Edelweiss के प्रेसिडेंट अजय शर्मा के पास। उन्होंने सीएनबीसी-आवाज़ से एक बेहद दिलचस्प इंटरव्यू में कहा कि रुपये की कमजोरी और कैपिटल गेंस टैक्स की वजह FIIS को उतने रिटर्न नहीं मिल रहे हैं। अजय शर्मा का ये भी मानना है कि IT कंपनियों के लिए आने वाला वक्त बड़े बदलाव का होगा। खासकर भारतीय कंपनियों के लिए काफी चैलेंजिंग माहौल हो सकता है। उन्होंने आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि AI से क्रांतिकारी बदलाव आएंगे और ये हमारी IT कंपनियों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है।
