बाजार की आगे की चाल, दिशा और दशा पर बात करते हुए Helios Capital के Samir Arora ने CNBC आवाज़ से कहा कि IT सेक्टर में तेजी आगे भी बनी रहेगी। टेक्नोलॉजी सभी कंपनियों की जरूरत बन गई है। इसके कारण आगे टेक्नोलॉजी कंपनियों की डिमांड और डील पाइपलाइन बेहतर रहेगी।