बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए पीजीआईएम इंडिया एएमसी (PGIM India AMC) के सीनियर फंड मैनेजर- इक्विटीस अनंदा अंजनेयन (Anandha Anjeneyan) का कहना है कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रिजल्ट सीजन का बाजार पर काफी असर दिखा। कई कंपनियों में डाउनफॉल, FIIs में लगातार बिकवाली का असर बाजार पर साफ दिखा। अभी आगे अर्निंग्स सीजन से उम्मीद कम है । कुछ महीनों तक बाजार में थोड़ा वोलैटिलिटी संभव है।
