Get App

कुछ और समय तक बाजार रह सकता है वौलेटाइल, आईटी, हेल्थकेयर सेक्टर में मिलेंगे निवेश के मौके: अनंदा अंजनेयन

अनंदा अंजनेयन का कहना है कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रिजल्ट सीजन का बाजार पर काफी असर दिखा। कई कंपनियों में डाउनफॉल, FIIs में लगातार बिकवाली का असर बाजार पर साफ दिखा। अभी आगे अर्निंग्स सीजन से उम्मीद कम है । कुछ महीनों तक बाजार में थोड़ा वोलैटिलिटी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 9:05 AM
कुछ और समय तक बाजार रह सकता है वौलेटाइल, आईटी,  हेल्थकेयर सेक्टर में मिलेंगे निवेश के मौके: अनंदा अंजनेयन
IT सर्विसेज में वैल्युएशन कम होंगे। वैल्युएशन के हिसाब से स्ट्रैटेजी बनाए। IT सेक्टर पर बुलिश है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए पीजीआईएम इंडिया एएमसी (PGIM India AMC) के सीनियर फंड मैनेजर- इक्विटीस अनंदा अंजनेयन (Anandha Anjeneyan) का कहना है कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रिजल्ट सीजन का बाजार पर काफी असर दिखा। कई कंपनियों में डाउनफॉल, FIIs में लगातार बिकवाली का असर बाजार पर साफ दिखा। अभी आगे अर्निंग्स सीजन से उम्मीद कम है । कुछ महीनों तक बाजार में थोड़ा वोलैटिलिटी संभव है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार के लिए सरकारी खर्चे में रिकवरी, नवंबर फेस्टिव डिमांड पर नजर, अर्बन साइड के स्लोडाउन पर चिंता जैसे फैक्टर बाजार के लिए रिस्क बने हुए है। जिसके चलते बाजार में स्टॉक सपेसिफिक नजरिया रखना ही बेहतर स्ट्रैटजी है। अनंदा ने आगे कहा कि वह IT सेक्टर पर बुलिश है। जबकि PSU सेक्टर के वैल्युएशन अभी उन्हें महंगे लग रहे है।

फंड की स्ट्रैटेजी? फंड की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो में थोड़ा बदलाव किया। सेक्टर एलोकेशन में थोड़ा चेंज किया। IT सेक्टर में ओवरवेट हुए क्योंकि IT सेक्टर में बेहतर मौके नजर आ रहे है। हालांकि कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर में ओवरवेट नजरिया बना है। हमने कई सेक्टर में वेटेज कम किया है। प्राइवेट बैंक के वैल्युएशन अच्छे है। कुछ सेक्टर और थीम में हमेशा अच्छे मौके देते है।

किन सेक्टर पर फोकस? इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि IT सर्विसेज में वैल्युएशन कम होंगे। वैल्युएशन के हिसाब से स्ट्रैटेजी बनाए। IT सेक्टर पर बुलिश है। PSU सेक्टर के वैल्युएशन अभी महंगे हुए है। हेल्थकेयर सेक्टर में काफी संभावनाएं है। इकोनॉमी ग्रो से सेक्टर को बूस्ट मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश बढ़ेगा, सेक्टर को बूस्ट मिलेगा। हेल्थकेयर सेक्टर में बहुत अच्छी कंपनियां है। इस सेक्टर में अच्छे रिटर्न की संभावनाएं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें