Market This week: लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली, फार्मा पर नए अमेरिकी टैरिफ, उच्च वीज़ा शुल्क, गिरते रुपये और कमजोर डॉलर के बीच भारतीय बाजारों में 3 हफ्तों की तेजी का सिलसिला टूट गया। यहीं वजह रही कि वीकली आधार पर बाजार में बीते 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई। इस हफ्ते BSE की लिस्टेड कंपनियों का करीब 16 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हुआ। साथ ही लगातार गिरावट की मार झेल रहे IT सेक्टर में वीकली आधार पर Nifty IT में बीते 6 महीने की बड़ी गिरावट देखने को मिली और निफ्टी आईटी 8 फीसदी गिरा। हालांकि डीआईआई की लगातार खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट जरुर मिलता दिखाई दिया।