NTPC ग्रीन एनर्जी और NCL इंडिया रिन्यूएबल में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को आज हरी झंडी मिल सकती है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्वलूसिव जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की होने वाली बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में NTPC ग्रीन एनर्जी में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला संभव है।
NTPC ग्रीन एनर्जी को महारत्न की गाइडलाइंस की तय सीमा से ज्यादा निवेश करने की छूट मिल सकती है। NTPC ग्रीन एनर्जी को NTPC Renewable Energy में ज्यादा निवेश करने की छूट मिल सकती है। NLC India Renewables में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव है। NLC India को भी NLC India Renewables में निवेश बढ़ाने की छूट मिल सकती है इन कंपनियों में नवरत्न की गाईडलाइंस की सीमा से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव को छूट मिल सकती है।
NTPC Green Energy के शेयरों की बात करें तो फिलहाल ये शेयर 0.26 रुपए यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 110.30 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 111.35 रुपए और दिन का लो 109.50 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 84.55 रुपए और 52 वीक हाई 155.35 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वैल्यूम 4,681,332 शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 92,900 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.68 फीसदी भागा है। वही, 1 महीने में इसमें 1.76 फीसदी की बढ़त आई है। तीन महीने में ये शेयर 4.25 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक इस साल ये शेयर 13.31 फीसदी टूटा है।