मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि ट्रंप का इतिहास बताता है कि वो चीजों को थोड़ा ज्यादा वोलेटाइल कर देते हैं। लेकिन अंतत: होना वही है जो दुनिया कर रही है, किसी एक व्यक्ति के चलाने सो संसार नहीं चलेगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 4-5 दिन में बैंक निफ्टी अगर 53000 का स्तर छू ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। उसके बाद अगले 2-3 हफ्ते में ये वापस 47000 पर लौट आए तो कई आश्चर्य नहीं होगा। लेकिन वहीं निफ्टी पिछला निचला स्तर लौटने की अभी कोई संभावना नहीं लग रही है।
