BIG MARKET VOICES में आज सीएबीसी-आवाज़ के साथ रहे HXGON Partners LLP के डायरेक्टर तुषार प्रधान। तुषार जी के पास इन्वेस्टमेंट की दुनिया में 26 साल से ज्यादा का अनुभव है। ये HSBC AMC में 14 साल तक CIO रहे हैं। ये जून 2009 से अप्रैल 2023 तक HSBC AMC से जुड़े रहे। तुषार जी Tata AIG और HDFC AMC में भी सीनियर पद पर रहे हैं।
