Get App

भारतीय बाजार में FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं, भारत की इकोनॉमी में है दम - वित्त मंत्री

बजट के बाद मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंश्योरेंस में अधिक से अधिक FDI का स्वागत है। इंश्योरेंस सेक्टर में ज्यादा FDI की जरूरत है। इंश्योरेंस सेक्टर में और प्लेयर्स की जरूरत है। करदाता के लिए इनकम बैंड में बदलाव किया गया है। FIIs को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। प्रॉफिट बुक करने के लिए FIIs बिकवाली करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 2:47 PM
भारतीय बाजार में FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं, भारत की इकोनॉमी में है दम - वित्त मंत्री
बजट के बाद मुंबई में इंडस्ट्री से मुलाकात के दौरान फाइनेंस सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने भी कहा है कि भारतीय बाजार में FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं है

लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभलने की कोशिश में हैं। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 200 अंक सुधर कर 22900 के पार दिख रहा है। HDFC BANK, RIL और इंडसइंड बैंक ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी सुधरा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रिकवरी आई है। इस बीच बाजार में FIIs की बिकवाली पर सरकार का बयान आया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि FIIs की प्रॉफिट बुकिंग के चलते बिकवाली आई है। फाइनेंस सेक्रेटरी ने भी कहा है कि ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs आमतौर पर पैसा निकालते हैं। भारत की इकोनॉमी में दम हैं। बजट में खपत और निवेश बढ़ाने वाले कदमों का एलान किया गया है।

 ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs बिकवाली करते हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं

बजट के बाद मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंश्योरेंस में अधिक से अधिक FDI का स्वागत है। इंश्योरेंस सेक्टर में ज्यादा FDI की जरूरत है। इंश्योरेंस सेक्टर में और प्लेयर्स की जरूरत है। करदाता के लिए इनकम बैंड में बदलाव किया गया है। FIIs को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। प्रॉफिट बुक करने के लिए FIIs बिकवाली करते हैं। भारतीय बाजार की स्थिति में मजबूती बरकरार है। ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs बिकवाली करते हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें