लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभलने की कोशिश में हैं। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 200 अंक सुधर कर 22900 के पार दिख रहा है। HDFC BANK, RIL और इंडसइंड बैंक ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी सुधरा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रिकवरी आई है। इस बीच बाजार में FIIs की बिकवाली पर सरकार का बयान आया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि FIIs की प्रॉफिट बुकिंग के चलते बिकवाली आई है। फाइनेंस सेक्रेटरी ने भी कहा है कि ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs आमतौर पर पैसा निकालते हैं। भारत की इकोनॉमी में दम हैं। बजट में खपत और निवेश बढ़ाने वाले कदमों का एलान किया गया है।